गाजीपुर

Ghazipur News : BSA ने लिया एक्शन, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक का वेतन किया वाधित

  • बीएसए ने लिया एक्शन, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक का वेतन किया वाधित
  • ग्रामीणों ने लगाया था प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों पर गंभीर आरोप

Ghazipur News । जमानिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महली पर शनिवार को करीब साढ़े बारह बजे विद्यालय पर ताला लटका मिला था। शनिवार को पहुची मीडिया की टीम ने जब विद्यालय को देखा तो उसमें ताला लटका हुआ था।
वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला था। ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाध्यापक संदीप कुमार वर्मा बहुत कम विद्यालय आते हैं और आज सहायक अध्यापक श्याम नारायण यादव द्वारा विद्यालय करीब साढ़े बारह बजे ही बंद कर दिया गया।
उन लोगों ने बताया कि विद्यालय के ठीक बगल में बहुत बड़ा तालाब है और विद्यालय का कुछ हिस्सा तालाब से सटा हुआ है कभी भी धाराशाही हो सकती है।

WhatsApp Image 2023 07 19 at 6.42.53 PM

Also Read

Ghazipur News : गाजीपुर में भुगतान न होने से खफा ग्राम प्रधान ने किया आत्‍मदाह का प्रयास,मचा हडकम्प

Ghazipur News : एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने संघ प्रमुख मोहन भागवत लिया से आशीर्वाद

विद्यालय की बाउंड्री भी नहीं किया गया है जिससे कभी भी बच्चे पोखरी में गिर सकते हैं।
इसको देखते हुए बीएसए हेमंत राव ने प्रधानाध्यापक संदीप कुमार वर्मा व सहायक अध्यापक श्याम नारायण यादव का वेतन वाधित कर दिया है। इसको लेकर शिक्षको में हड़कंप मचा हुआ है।

Ghazipur bsa, ghazipur news, ghazipur samachar

Related Articles