उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: नंदगंज हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े किन्नर को गोली मारकर की हत्या





बदमाशों ने किन्नर के सिर में मारी गोली, इलाके में दहशत

गाजीपुर। नंन्दगंज थाना क्षेत्र के नंन्दगंज चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) रविवार को अपनी स्कार्पियो से नंन्दगंज बाजार में आकर एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान हौसला बुलंद बदमाशों ने गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी‌। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

ghazipur 3 677125c6aa5a41118565128149639802
सीओ सैदपुर अनिल सिंह
2c3233f37658497589b4aa7e547c30235562351954980052564

Related Articles