Ghazipur news: सादात दुस्साहस: तमंचे की नोक पर दो लाख के आभूषणों की लूट

Published on -



गाजीपुर। हौसला बुलंद बाइक सवार दो हमलावरों ने सादात थाना क्षेत्र के डढ़वल गांव के समीप सर्राफा व्यवसायी से तमंचे के नोंक पर करीब दो लाख से अधिक मूल्य के गहने लूट लिया। बुधवार की देर शाम घटी घटना में हमलावरों ने बाइक सवार आजमगढ़ के सर्राफा व्यवसायी से तमंचे की नोंक पर दो लाख से अधिक मूल्य के आभूषण लूट लिये। भुक्तभोगी आजमगढ़ जिले के कोतवाली देवगांव निवासी सत्यम सेठ पुत्र चंद्रशेखर सेठ ने थाने में अभियोग पंजीकृत कराया। उन्होंने कहा कि वह मोटरसाइकिल से सादात कस्बा में जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में डढ़वल गांव के पास बुधवार की शाम करीब सवा छह बजे दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तमंचा के बल पर, मेरे पास के झोले में रखा एक सोने का लॉकेट लगभग 40 ग्राम, 14 पीस नथिया 25 ग्राम, 20 जोड़ी कुंडा व 25 बुन्दा छीनकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। इसकी कीमत लगभग दो लाख से अधिक रही। सूचना पाकर सादात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया और केस दर्ज कर  लूटेरों की खोज में जुटी हुई है। बताया गया कि सत्यम सेठ, रेशम कटरा 47/48 चौक, थाना चौक जनपद वाराणसी में सोने-चांदी की दुकान चलाते हैं, जो सादात के वार्ड पांच निवासी संतोष सेठ पुत्र मानिकचंद सेठ के यहां आभूषण का आर्डर पहुचाने जा रहे थे। इस संबंध में सादात थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की करवाई की जा रही है

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in