उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: डीएम मैडम! जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पक्की नहर निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा पक्की नहर का निर्माण

img 20241229 wa04064472852273162530806



गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर पंप कैनाल अंतर्गत आने वाली नहर लीलापुर गांव से पक्की बन रही है जिसमें घटिया सामग्री डालकर निर्माण किया जा रहा है। यह पक्की नहर निर्माण लीलापुर होते हुए अमवां, सिकंदरपुर, दामोदरपुर होते हुए आगे की तरफ निकल जाएंगी। मानक विहीन हो रहे नहर  निर्माण को देखकर हर कोई ग्रामीण दंग हैं।

योगी राज में इतनी हिम्मत, कि ऐसा भ्रष्टाचार –

भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार सख्त है वहीं जिले की डीएम आर्यका अखौरी भी भ्रष्टचारियों पर सख्त कार्यवाही करती है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तू डाल डाल तो मैं पात पात का चरितार्थ करते नजर आते हैं। पक्की नहर निर्माण में घटिया किस्म की ईंटें एवं सफेद बालू झोंककर धड़ल्ले से नहर का निर्माण किया जा रहा है।


ठेकेदार और जेई के मिलीभगत से चल रहा भ्रष्टाचार का खेल –

लोगों का कहना है कि ठेकेदार और जेई के मिलीभगत से ही यह भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है अब जरा आप भी सोचिए कि ऐसे ठेकेदार और जेई अधिकारियों और सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जेई संतोष कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि सब काम सही हो रहा है सफेद बालू और ईंट सब सही है।


वर्जन –


आपके द्वारा यह मामला बताया जा रहा है तुरंत मामले की जांच करवाता हूं दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- संजीव प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता गाजीपुर

आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया जा रहा है किस विभाग से निर्माण हो रहा है मामले की जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- संतोष कुमार वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी

Related Articles