Ghazipur news: मुर्गा को लेकर हुआ विवाद, काटने वाले हथियार से फोड़ा सिर, एफआईआर दर्ज

Published on -




गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी मोड़ के पास स्थित एक मुर्गे की दुकान पर बैठे दुकानदार से मुर्गा खरीदने को लेकर भारी विवाद हो गया। तदोपरांत एससी, एसटी समेत संगीन धाराओं में करंडा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।
थाना क्षेत्र के सोनहरिया निवासी संदीप कुमार ने स्थानीय थाना में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा भाई प्रतिदिन की भांति 22 दिसंबर को भी थाना क्षेत्र के जानकी मोड़ पर मुर्गा की दुकान पर मुर्गा बेच रहा था कि शाम करीब 6 बजे खिजिपुर निवासी सिंटू यादव एवं काशी यादव ने दुकान पर आकर मुर्गा खरीदने की बात को लेकर जाति सूचक शब्दों से गाली गुप्ता देते हुए मुर्गा काटने वाले हथियार दाव से जान से मारने की नियत से सिर में मारकर सर फोड़ दिया तथा मोबाईल पटककर फोड़ दिया। हालांकि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment