गाजीपुर। लखनऊ ओवरसीज बैंक में 42 स्ट्रांग लाकर ताला तोड़कर नगदी व जेवरात की हुई भीषण चोरी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रूपए के इनामी मस्टर माइंड विपिन कुमार वर्मा को गाजीपुर के जमानियां थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल करने के साथ ही वारदात के बारे में पूरी जानकारी पुलिस को दी है।
घटना पर एक नजर
बीते शनिवार को लखनऊ के चिनहट इलाके में स्थित ओवरसीज बैंक मैं घुसकर साथी चोरों ने 42 स्ट्रांग लाकरों का ताला चटका दिया था। चोरों ने वाक्यों में मौजूद लाखों नगद समेत भारी मात्रा में बैंक के ग्राहकों का आभूषण चुरा लिया था।
तो बदमाशों का हो चुका है एनकाउंटर
इस वारदात में शामिल दो शातिर बदमाशों का एनकाउंटर हो चुका है। वारदात में शामिल सनी दयाल गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मठभेड़ में मार गिराया गया था। दूसरे बदमाश को लखनऊ पुलिस ने ढेर कर दिया था।
कार्रवाई पर एक नजर
गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान शनि दयाल को तो मार गिराया गया था, लेकिन मौके से इसका एक साथी विपिन कुमार वर्मा निवासी जिला सीतापुर फरार हो गया था। सूत्रों के मुताबिक स्वाट व सर्विलांस टीम फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ओवरसीज बैंक लखनऊ मैं हुई भीषण चोरी की वारदात का मस्टर माइंड जमानियां क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश के सिर पर 25हजार का इनाम भी घोषित है।