उत्तर प्रदेशगाजीपुरब्रेकिंगस्वास्थ्य

Ghazipur news: लापरवाही का आलम राजकीय महिला चिकित्सालय  मुहम्मदाबाद से डॉक्टर गायब

img 20241224 wa07009078417550918100919


गाजीपुर। राजकीय महिला चिकित्सालय मुहम्मदाबाद गाजीपुर में मंगलवार के दिन दोपहर में लगभग 1 बजे तब अफरातफरी का माहौल हो गया जब मरीज के परिजनों ने अस्पताल में डाक्टर के गायब होने पर बवाल कर दिया। ज्ञात हो कि राजकीय महिला चिकित्सालय मु.बाद में डा० सपना यादव की तैनाती हैं, जिनकी ड्यूटी स्थानीय चिकित्सालय पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बताई जा रही हैं किंतु मरीजों का कहना था कि डाक्टर साहिबा प्रतिदिन आधे घंटे के लिए अस्पताल आती हैं और अपनी हाजिरी लगा कर चली जाती हैं जिससे आये दिन मरीजों को कठिनाईयों का सामना और प्राईवेट हास्पिटलों की शरण लेनी पड़ती हैं । डाक्टर की गैर-मौजूदगी में उनका सारा कार्य संविदा पर तैनात स्टाप नर्सों के द्वारा देखा जा रहा हैं जो मरीजों के बीच एक गंभीर चिंता का विषय बना हुआ हैं। मरीजो का ये भी आरोप था कि इसके चलते आये दिन जच्चा-बच्चा की मृत्यु तक हो जाती हैं जिससे अस्पताल में कई बार मारपीट तक की घटनायें हो चुकी हैं ।



मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के नगर महामंत्री शुभम गुप्ता “मोनल” अपने साथियों के साथ इस बाबत जानकारी हेतू CHC मु०बाद के अधीक्षक डा० आशीष राय से फोन पर
बातचीत किए लेकिन उनके जवाब से संतुष्टि न मिलने पर उन्होने CMO गाजीपुर से संपर्क किया और उनसे इस विषय में शीघ्र उचित कारवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद वो अपने साथियों के साथ वहाँ से चले गये । ये पूरा मुद्दा नगर के आम जनमानस से जुड़ा हुआ हैं, आये दिन लोगों को इसके चलते कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते पूरे दिन लोगो के बीच यह चर्चा का विषय बना रहा ।

img 20241224 wa07286195947851125832247
img 20241224 wa07308318319294870277129

Related Articles