उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगस्वास्थ्य

Ghazipur news: एएनएम के साथ मारपीट का मामला, राजकीय महिला चिकित्सालय मुहम्मदाबाद, कुछ सिपाहियों पर लगा आरोप

screenshot 2024 1224 2243476277415456208967771



गाजीपुर । स्वास्थ्य विभाग की कर्मी संजीव कुमार गुप्ता के सह पर पीटी गई एनम राजकुमारी व उसके पति राजकुमारी स्वास्थ्य कर्मी महिला स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद द्वारा अपने पति और मातृ शिशु महिला कल्याण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष स्नेहलता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मुलाकात किया गया,जिसमें दिनांक 18ः12ः 2024 को राजकीय महिला चिकित्सालय स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर कार्य कर रही थी, इस समय अचानक सितारा देवी अपने दो पुत्रों व समशुल होदा उर्फ बाबू के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आकर गाली गलौज वह मेरे साथ मारपीट करने लगे,जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पति द्वारा किया जा रहा था मेरे पति को भी उसके बच्चे शनि वह विशाल कुमार द्वारा मारा पीटा गया और समसुल होदा उर्फ और बाबू द्वारा मेरे पति को कान पर मारा गया,जिससे मेरे पति का कान फैक्चर हो चुका है,और सुनाई देना बंद हो गया और सितारा देवी द्वारा मेरे पति को दात से काटा गया है, जिसकी शिकायत दिनांक 18ः12ः 2024 को सांय में प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदाबाद को अवगत कराया गया,जिसमें थाना के कुछ हमराही द्वारा हमारे आवेदन पत्र को बदल दिया गया,व एक आवेदन पत्र लाकर के उसपर हमसे जबरदस्ती सिग्नेचर करवाया गया,और धमकाया गया इन सभी मामलों में कहीं ना कहानी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार गुप्ता के सह पर किया जा रहा है,और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाता है ,पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में मातृ शिशु महिला कल्याण के जिला अध्यक्ष स्नेह लता मंत्री मीना पटेल व राजकुमारी पवन के पति मौजूद थे ।

Related Articles