Ghazipur News। सोमवार की देर शाम गहमर थाना क्षेत्र के देवल कर्मनाशा पुल के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतक सहित अन्य दोनों घायल बिहार के रहने वाले हैं।
जानकारी अनुसार पड़ोसी राज बिहार के देवरिया गांव निवासी विकास सिंह (32), पंकज सिंह एवं लालू सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर देवल कर्मनाशा पुल के रास्ते भदौरा आए हुए थे। यह वापस बिहार प्रांत के देवरिया जा रहे थे कि देवल गांव के समीप एक बड़े बरगद के पेड़ से बाइक और नियंत्रित होकर जोरदार टक्कर हो गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में लोगों ने 108 एंबुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य भदौरा में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने विकास सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह को मृत घोषित कर दिया।