Ghazipur news: मुहम्मदाबाद थाना समाधान दिवस में आए 10 प्रार्थना पत्र, एक का भी नहीं हुआ निस्तारण
*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद थाना परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 10 प्रार्थना पत्र आए। अधिकतर प्रार्थना पत्र जमीनी विवाद से संबंधित थे। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने न्याय की आस में आए सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना, संबंधित कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस से संबंधित मामलों को क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने सुना और अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान 10 प्रार्थना पत्रों में से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। तिवारीपुर के दो बुजुर्ग भाइयों के विवाद भी थाने पहुंचा जहां पर अधिकारियों ने पुलिस को मौके पर भेज कर जांच करने के बाद उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर कोतवाल मुहम्मदाबाद शैलेश कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान, लेखपाल विनोद यादव, लेखपाल प्रवीण कुमार कुशवाहा, लेखपाल अखिलेश पासवान, आदि मौजूद रहे।