गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की डेहमा गांव रात्रि में जयप्रकाश गौड पुत्र स्वर्गीय मातादीन गौड उम्र लगभग 50 वर्ष पीठ का हत्या कर दी । मिली जानकारी के अनुसार
घर से थोड़ी दूरी पर स्थित डेरा पर सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डंडा/बांस से सिर पर मार कर हत्या कर दी गई है।
इस बात का खुलासा तब हुआजब जयप्रकाश गोड़ की भाभी श्रीमती मंजू देवी पत्नी दद्दन गोड़ द्वारा जब उनको खाना देने के लिए वहां पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था काफी चिल्लाने के बाद भी जब अंदर से कोई हरकत ना होने पर किनारे से करीब 04 फीट ऊंची बाउंड्री से झांक कर देखी तो वह मृत अवस्था में पड़े थे।हल्ला करने पर ग्रामीणों द्वारा पहुंचकर देखा गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक जयप्रकाश गौड राजमिस्त्री का काम करते थे। इनके दो लड़के हैं बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं।तीन लड़कियां हैं,जो शादीशुदा हैं। इनकी पत्नी का भी देहांत हो चुका है।मृतक के परिवार से वर्तमान में घर पर कोई नहीं है।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के हेतु भेज दिया गया है।
Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर लाठी डंडों से पीट कर अधेड़ की हत्या
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in