Ghazipur news: भांवरकोल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का हैदरिया पखनपुरा में जोरदार स्वागत


गाजीपुर। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस हैदरिया पखनपुरा गांव में भव्य स्वागत किया गया। वे लखनऊ से पटना की यात्रा पर जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनका काफिला हैदरिया पखनपुर पहुंचा, स्थानीय लोगों और समर्थकों ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया।
स्वागत कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। फूल-मालाओं से मंत्री का स्वागत किया गया और उन्हें क्षेत्र की ओर से शुभकामनाएं दी गईं। स्वागत करने वालों में फ़क्रेआलम खान (पखनपुरा), एहसान खान (मच्छटी), गुलाम गैस खान, अशहर खान, सेराज नेता, साजिद ,फहीम खान सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर मंत्री जमा खान ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज के उत्थान और विकास के लिए बिहार सरकार निरंतर कार्य कर रही है।






