Ghazipur news: गाजीपुर मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़ी बालिका को जीआरपी ने सकुशल परिजनों से मिलाया

गाजीपुर। आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी द्वारा रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग, शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं वर्तमान में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सघन अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान थानाध्यक्ष पवन कुमार अपने हमराह हेड कांस्टेबल नूर आलम एवं महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल के साथ प्लेटफार्म नंबर 01 पर चेकिंग व पूछताछ कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म पर एक बालिका घबराई हुई अवस्था में बैठी मिली। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि वह मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल आई है। बालिका ने अपना नाम काजल यादव पुत्री सुनील यादव, निवासी आगापुर, पोस्ट तिवारीपुर, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर बताया, जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सी-प्लान के माध्यम से बालिका के परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलने पर बालिका की मां लुटरी देवी पत्नी सुनील यादव थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी पहुंचीं। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बालिका काजल को नियमानुसार उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया।
इस मानवीय और संवेदनशील कार्य के लिए मौके पर मौजूद लोगों एवं बालिका के परिजनों ने जीआरपी पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पुलिस की इस तत्परता से एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित उसके परिवार से मिलाया जा सका।















