Ghazipur news: रेवतीपुर किसानो की आत्मनिर्भरता जैविक खेती से ही संभव


गाजीपुर । रेवतीपुर (25 फरवरी 2025) — जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यू.पी. डास्प के तत्वावधान में और सहयोगी संस्था ईश एग्रीटेक, इंदौर के सहयोग से गांव पटकनिया, ब्लॉक रेवतीपुर में जैविक खेती मेला का भव्य आयोजन किया गया।
मेले का उद्घाटन श्री अतीन्द्र सिंह जी, उप कृषि निदेशक, गाज़ीपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान यू.पी. डास्प से डॉ. वीरेंद्र कुमार राव जी,जिला परियोजना समन्वयक गाज़ीपुर, कृषि विज्ञान केंद्र अंकुशपुर से डॉ. शशांक सिंह, प्रधान श्री सोनू कुमार रेड्डी और ईश एग्रीटेक संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री कुलदीप सिंह ने उपस्थित अतिथियों और किसानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जैविक खेती की आधुनिक तकनीकों, रसायन मुक्त खेती के लाभों और भूमि की उर्वरता को बनाए रखने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। किसानों को जैविक खाद, बीज और खेती के नवीन तरीकों की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि श्री अतीन्द्र सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा, “जैविक खेती आज के समय की आवश्यकता है, जो न केवल किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ पर्यावरण भी सुनिश्चित करती है।”
कार्यक्रम के अंत में किसानों ने भी अपने अनुभव साझा किए और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया। मेले के सफल आयोजन से क्षेत्र के किसानों में जैविक खेती के प्रति नया उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।