Ghazipur news: भांवरकोल कुंडेसर नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब



गाजीपुर। भांवरकोल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम कुंडेसर में नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ का भव्य शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ श्रद्धा, भक्ति और वैदिक परंपराओं के बीच संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर पूरा गांव “जय श्री सीता, जय श्री राम, जय श्री राधे, जय श्री श्याम” के गगनभेदी नारों से राममय हो उठा।
सुबह से ही यज्ञशाला परिसर में श्रद्धालु महिलाओं, कन्याओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सिर पर कलश धारण किए श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों हाथी घोड़े और धार्मिक जयघोष के साथ गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए। यात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी। कलश यात्रा की अगुवाई गजराज हाथी कर रहे थे, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे। मार्ग के दोनों ओर ग्रामीण श्रद्धा भाव से कलश यात्रा का दर्शन करते नजर आए।
कलश यात्रा कुंडेसर कृषि भवन के पास स्थित यज्ञशाला से प्रारंभ होकर शेरपुर मां गंगा के घाट तक पहुंची, जहां विधिविधान से गंगा जल भरकर श्रद्धालु पुनः यज्ञ स्थल लौटे। यज्ञशाला पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, मंडप पूजन एवं वेदी प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। इसके साथ ही नौ दिव्य नवकुंडीय श्री सीताराम महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस महायज्ञ के यज्ञ अध्यक्ष चितरंजन उपाध्याय उर्फ बच्चा बाबा हैं। आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी सत्यानंद महाराज, महामंडलेश्वर देव ऋषि पंचायती अखाड़ा (उत्तराखंड, हरिद्वार) के पावन सान्निध्य में संपन्न हो रहा है। यज्ञाचार्य के रूप में सम्पूर्णानंद सनातनी चन्दन बाबा द्वारा वैदिक विधि-विधान से यज्ञ कराया जा रहा है।
यज्ञ समिति के अनुसार कार्यक्रम के अंतर्गत 20 जनवरी को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं वेदी प्रतिष्ठा, 21 जनवरी को अग्नि मंथन एवं अग्नि पूजन तथा 27 जनवरी 2026 को यज्ञ पूर्णाहुति, विशाल भंडारा एवं संत विदाई का आयोजन किया जाएगा।
महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सत्संग एवं अमृतमयी श्रीराम कथा का आयोजन होगा। कथा वाचन का समय दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक एवं सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध धर्मदूत एवं कथावाचक हरिप्रकाश स्वामी श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे।
इस अवसर पर ग्रामवासी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, साधु-संत एवं दूर-दराज से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे कुंडेसर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक उत्सव, श्रद्धा और उल्लास का वातावरण व्याप्त है। आयोजन समिति एवं समस्त कुंडेसर ग्रामवासियों ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सपरिवार इस पुण्य आयोजन में सहभागिता कर धर्मलाभ अर्जित करें। मौके पर यज्ञ अध्यक्ष चितरंजन उपाध्याय, आयुष पांडेय, माधवेंद्र राय, विनय राय, अजीत मोनू बाबा,पियुष, गोलू, शिवशंकर सिंह उर्फ बमजी, मोनू राय, करुणेश ओझा, राजेश यादि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे



















