Ghazipur news: भांवरकोल में ग्राम प्रधानों व सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित



भांवरकोल। उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मंडल, वाराणसी के कुशल मार्गदर्शन में मंगलवार को विकास खंड भांवरकोल के सभागार में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), समस्त ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सूर्यभानु राय एवं ग्राम प्रधानों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्यभानु राय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI-1) एवं स्थानीय सतत विकास लक्ष्य (LSDG) विषय पर जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक का पूर्व नाम पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स था, जिसे अब पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सूचकांक के माध्यम से ग्राम पंचायतों का आकलन स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, पुलिस, समेकित बाल विकास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आंकड़ों को पोर्टल पर फीड किया जाएगा। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर ग्राम पंचायतों के विकास का मूल्यांकन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंचायत उन्नति सूचकांक के आधार पर ही ग्राम पंचायतों का चयन राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए किया जाएगा।
प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर रामबचन एवं रामबाबू द्वारा प्रतिभागियों को पंचायत उन्नति सूचकांक और स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहे।एडीओ पंचायत, अजय कुमार मिश्र,
ग्राम प्रधान, बिट्टू कुशवाहा, संजय राम , नौशाद अली, बृजेश कुमार सचिव देवांग सिंह, शशिकांत, पंकज त्रिपाठी, हरिओम कन्नौजिया,समीर पासवान,यादि ग्राम प्रधान सचिव मौजूद रहे
















