Ghazipur news: भांवरकोल राशन में घटतौली की जांच करने पहुंचे अधिकारी, कार्डधारकों का बयान दर्ज


*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पलिया बुजुर्ग गांव में कोटेदार द्वारा राशन में की जा रही घटतौली एवं अन्य अनियमितता की शिकायत गांव के ही सरोज देवी पत्नी उमेश राय ने किया था। जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान में लेकर जांच टीम के गठन का निर्देश उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को दिया था। उप जिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी के निर्देश पर पहुंची अधिकारियों के टीम ने कार्डधारकों के बयान को बारी-बारी से लिया। जांच अधिकारी नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि 192 कार्ड धारकों का बयान लिया गया है जिसमें किसी भी कार्डधारक ने घटतौली की बात नहीं बताई है। पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार से शिकायतकर्ता अमरजीत राय की बीच तीखी बहस हुई। शिकायतकर्ता अमरजीत राय कोटेदार की मेडिकल रिपोर्ट की जांच करने की बात कह रहे थे जिसको नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने मना कर दिया। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया की शिकायतकर्ता द्वारा लगातार पंचायत भवन पर खुली बैठक न करके प्राथमिक विद्यालय पर जांच करने की बात कही जा रही थी। उन्होंने बताया कि पहले ही शिकायतकर्ता को नोटिस भेज कर जानकारी दी गई थी कि जांच हेतु कार्ड धारकों को पंचायत भवन पर इकट्ठा किया जाएगा। जांच शुरू होने के काफी देर बाद तक शिकायतकर्ता नहीं पहुंचे तो जांच अधिकारी ने दूरभाषा पर सूचना दिया कि आप पंचायत भवन पहुंचे।शिकायतकर्ता और जांच अधिकारियों के बीच भी तीखी बहस हुई। पंचायत भवन पर शुरू हुई जांच में अधिकारियों ने एक-एक कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया जिसमें कार्ड धारकों से राशन की बात पूछी जा रही थी। पूर्व में पहुंची जांच टीम ने शिकायतकर्ता अमरजीत के पक्ष के 15 से अधिक लोगों का बयान नोट किया था लेकिन काफी शोर शराबा होने से वह जांच टल गई थी। रविवार की पहुंची जांच टीम में नायाब तहसीलदार भगवान पांडेय पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार तथा पुलिस बल में उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह, उप निरीक्षक मोरध्वज दुबे दलबल के साथ मौजूद थे।