Ghazipur news: मुहम्मदाबाद नवागत थाना प्रभारी रामसजन नागर को पत्रकारों ने किया स्वागत

*मोहम्मदाबाद* गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद थाना परिसर में नवागत थाना प्रभारी राम सजन नागर का पत्रकारों द्वारा स्वागत किया गया। पत्रकारों की टोली ने श्री नागर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। श्री नागर ने आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उल्लेखनीय है कि गाजीपुर एसपी डॉक्टर ईरज राजा द्वारा राम सजन नागर का मोहम्मदाबाद में स्थानांतरण किया गया है, जो जनपद में उनका चौथा स्थानांतरण है। इससे पहले वे गहमर थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। स्वागत समारोह में पत्रकार शाहनवाज अहमद, नरेंद्र राय, वसीम राजा, राहुल पटेल, राज कपूर, नीरज कुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
श्री नागर ने अपने पूर्व के कार्यकालों में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उनका कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसना और क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी।
पत्रकारों के साथ इस बैठक में श्री नागर ने मीडिया को समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस और मीडिया के बीच समन्वय से ही समाज में शांति और कानून व्यवस्था स्थापित की जा सकती है।
