top newsउत्तरप्रदेशगाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारपुलिस मुठभेड़बेकिंग न्यूज़

Ghazipur news: जमानियां में पुलिस मुठभेड़ 12 घंटे में लूट/झपटामारी के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल


गाजीपुर। जनपद के थाना जमानियां क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट/झपटामारी की घटनाओं में शामिल दो शातिर अपराधियों को महज 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक जमानियां अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ताजपुर व चितावनपट्टी के बीच वारदात करने वाले अपराधी किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया।
भैदपुर से लहुवार रोड नहर तिराहा के पास खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई संतुलित जवाबी फायरिंग में अरमान कुरैशी पुत्र सद्दीक कुरैशी (22) के दोनों पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाश को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तत्काल सीएचसी जमानियां भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने मौके से 02 अवैध तमंचा (.315 बोर), 02 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर) और झपटामारी की 15,000 रुपये की नकदी बरामद की है। दूसरे आरोपी दिलनवाज उर्फ साहरुख पुत्र कमरुद्दीन (20) को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार/घायल अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
अरमान कुरैशी पर विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, बीएनएस, भादवि, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 12 मुकदमे दर्ज हैं।
दिलनवाज उर्फ साहरुख के विरुद्ध भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी/मुठभेड़ टीम:
प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर, थाना जमानियां (मय टीम)
उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव, थाना जमानियां (मय टीम)
पुलिस का कहना है कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी सख्ती से जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button