Ghazipur news: भांवरकोल कनुवान के नवनिवाऀचित प्रधान को दिलाई गई शपथ

भांवरकोल। स्थानीय ब्लाक परिसर सभागार में कनुवान की नव निर्वाचित गा़म प़धान नीतू राय एवं पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ खंड बिकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद दो पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित प़धान नीतू राय ने कहा कि वे जनआकांक्षाओं के अनुरूप बिकास कार्यों के कि़यान्वयन का हर संभव प्रयास करूंगी। अपने दायित्वों के निवऀहनके साथ पंचायत को आदर्श ग्राम सभा बनाने का हरसंभव कोशिश करूंगी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता आनंन्द राय मुन्ना, खंड बिकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद यादव, एडीओ पंचायत सूर्यभानू राय,जि०पं०प़० अनिल राय मुन्ना, बिनोद राय, रवीन्द्र नाथ राय उपेन्द्र कुमार राय, हरिशंकर प़धान शशांक शेखर राय, राजेश राय बंगाली, भगवती प्रसाद राय, सतीश राय, आत्मेश मिश्रा, रविशंकर राय संजू, शिवजी राय, माणिन्द़़ राय, रामलाल प्रजापति, पिन्टू कुमार सरोज सहित सभी सचिव एवं कर्मी मौजूद रहे।