Ghazipur news: भांवरकोल अमरूपुर तरका में लक्ष्मीनरायण महायज्ञ के लिए निकाली कलश यात्रा

अमरूपुर तरका
भांवरकोल । क्षेत्र के ग्राम तरका अमरूपुर मे आज नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के पूरे साथ श्रद्धा, भक्ती भाव से निकाली गई। सुबह से ही यज्ञशाला परिसर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाओं, कन्याओं एवं पुरुषों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सिर पर कलश धारण किए श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों हाथी, घोड़े और धार्मिक जयघोष के साथ गांव के पांडेयपुरा होते हुए ।लोचाईन सुखडेहरा, भांवरकोल , मनियां, सजना, सलारपुर प्रमुख मार्गों से होते हुए कलश यात्रा यज्ञशाला से प्रारंभ होकर मां गंगा के घाट लोहारपुर स्थित जोगीबीर गंगा घाट पहुंची, जहां विधिविधान मंत्रोचार के बीच गंगा जल भरकर श्रद्धालु पुनः यज्ञ स्थल लौटे। यज्ञशाला पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, मंडप पूजन एवं वेदी प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। इसके साथ ही नौ दिव्य नवकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के अध्यक्ष आयोजन श्री श्री 1008 स्वामी कन्हैया दास जी महराज के नेतृत्व में पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं वेदी प्रतिष्ठा, 24 जनवरी को अग्नि मंथन एवं अग्नि पूजन तथा 2 फरवरी 2026 को यज्ञ पूर्णाहुति, विशाल भंडारा एवं संत विदाई का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सत्संग एवं अमृतमयी कथा सुप्रसिद कथावाचक सुधिस दूबे एवं देवी प्रतिभा जी अपने मुख्तार सिंन्दूर से। कथा वाचन का समय दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे तक एवं सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस मौके पर यज्ञ के अध्यक्ष उमाशंकर राय, ग्राम प्रधान राजेश राय बंगाली, संजय राय , बब्बन पांन्डेय, हरिशंकर राय,मिंन्टू राय, सत्यदेव राय, प्रहलाद राय,सविकांन्त पांन्डेय, अखिलेश राय मिंन्टू, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।















