Ghazipur news: नोनहरा पुलिस की मुस्तैदी से 2 शातिर चोरों का पर्दाफाश, चोरी की बैट्री बरामद

गाजीपुर। अपराधियों के हौसले पस्त करने में थाना नोनहरा पुलिस ने आज एक बार फिर अपनी ताबड़तोड़ कार्यशैली दिखाई। चोरी के मामलों में वांछित दो शातिर चोरों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से चोरी की बैट्री बरामद की गई।
जानकारी के मुताबिक,19 जनवरी को राकेश कुशवाहा, पुत्र संग्राम कुशवाहा, निवासी ग्राम मोलनापुर, ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर इन्वर्टर बैट्री, ब्लूटूथ, डाटा केबल और चार्जर चुरा लिया। इस पर थाना नोनहरा पर मुकदमा मु0अ0सं0 26/2026 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS के तहत दर्ज किया गया। पुलिस टीम की मुस्तैदी और मुखबिर खास की सूचना के बल पर 25 जनवरी को उपनिरीक्षक रामानंद सिंह मय हमराह रसूलपुर चट्टी पर निगरानी कर रहे थे। तभी हरिन्दर कुमार (19 वर्ष) पुत्र स्व0 अम्बिका राम, ग्राम बड़ौरा और शेखर कुमार (20 वर्ष) पुत्र जवाहिर राम, ग्राम इंग्लिशपुर को चोरी की बैट्री के साथ दबोच लिया गया।
कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले मोलनापुर चट्टी पर स्थित दुकान से बैट्री चुराई थी और आज इसे बेचने का इंतजार कर रहे थे। चोरी किए गए अन्य सामान जैसे ब्लूटूथ, डाटा केबल और चार्जर उन्होंने पैसे की तंगी के चलते पहले ही बेच दिया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामानंद सिंह मय पुलिस फोर्स, थाना नोनहरा, शामिल रहे।















