Ghazipur news: मुहम्मदाबाद अधीक्षण अभियंता ने किया ओटीएस के मेगा कैंप का निरीक्षण

*गाज़ीपुर*। मुहम्मदाबाद स्थित पावर हाउस परिसर में उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित एकमुश्त समाधान योजना का अधीक्षण अभियंता गाजीपुर प्रवीण कुमार एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय आशीष कुमार शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों को एक मुश्त समाधान योजना में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उपखंड अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। इस दौरान 90 लोगों ने एक मुफ्त समाधान योजना में अपना नामांकन कराया। ज्ञात हो कि विद्युत बिल मुहम्मदाबाद क्षेत्र में अत्यधिक बकाया होने से अधिकारियों द्वारा लगातार इसकी गहन समीक्षा की जा रही है। अधीक्षण अभियंता ने विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक एक मुश्त समाधान योजना के लाभ लेने की अपील की। अधीक्षण अभियंता ने लगातार क्षेत्र में विद्युत चेकिंग करने एवं अत्यधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेदन करने का भी निर्देश दिया है। कैंप लगाकर योजना की जानकारी दी गई। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय, अवर अभियंता विनोद यादव, कार्यालय सहायक संदीप मौर्य, राजाराम एवं अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।