उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद बंजर की जमीन पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील के बालापुर गांव में बंजर की जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटाया। राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान ने बताया कि मौजा बालापुर में स्थित आराजी नंबर 312 रकबा 0.433 हे. सरकारी अभिलेख में बंजर भूमि के नाम दर्ज है। शिकायत पर बंजर की जमीन का सीमांकन किया गया था और अवैध अतिक्रमण किये लोगों को नोटिस भी दी गई थी। बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर गांव के ही अजय कुमार पांडेय ने किया था। जिसपर तहसील प्रशासन ने सख्त रूप अपनाते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में अवैधतिक्रमण को हटा दिया।
अवैध अतिक्रमण करने वालों में अमरनाथ पांडेय की बाउंड्री वॉल, अजय कुमार पांडेय के करकट वगैरह, गोपाल यादव का पक्का शौचालय शामिल था। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम के गांव पहुंचते ही अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया ने बताया की बंजर की भूमि से अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर हटाया गया है और अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। बुलडोजर की कार्रवाई से पूरे गांव में हलचल मच गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान, क्षेत्रीय लेखपाल विनोद यादव एवं पुलिस की टीम मौजूद रही।

Related Articles