उत्तर प्रदेशगाजीपुरतस्करब्रेकिंगसड़क दुघर्टना

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद अनियंत्रित बाइक विपरीत दिशा से आ रही कार में टकराई,युवक घायल



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के फिरोजपुर कला गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे के करीब तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक दिशा से आ रही एक कार से टकरा गई जिसमें बाइक चला रहा युवक बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र के बोरसिया निवासी अखिलेश यादव पुत्र विशाल यादव(20) मुहम्मदाबाद की तरफ से अपने गांव जा रहा था,इस दौरान गाजीपुर की ओर से बलिया जा रही तेज रफ्तार कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पूरी तरह से टूट कर खंडित हो गई और कार के अगले हिस्से का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया‌। युवक सर के बल कार के शीशे से टकराने शीशे में भी क्रैक आ गई है । कार सवार बलिया जनपद के बहेड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं कार में बैठी युवती को फातिमा निजाम को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां पर बेहतर इलाज हेतु उन्हें मेडिकल कॉलेज गाजीपुर रेफर कर दिया गया। कार में कुल तीन लोग सवार थे जिसमें चालक को हल्की चोटें आई हैं।रास्ते से गुजर रहे लोग टकराई कार और बाइक को देखकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे।

img 20250227 wa06186383915461869033793

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *