उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का विरोध, पुतला फूंका

पत्रकार राहुल पटेल




गाजीपुर। जनपद के विकास खंड भांवरकोल क्षेत्र के मिर्जाबाद चट्टी पर आज दोपहर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ब्रिजेश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे का पुतला फूंका गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खड़गे के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए “मल्लिका अर्जुन खड़गे मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने खड़गे के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।

नेता ब्रिजेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस की हालत इस समय बहुत खराब है और उनकी नैया डूब रही है, जिसके कारण पार्टी के नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उनका मानना था कि मल्लिका अर्जुन खड़गे का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, यही कारण है कि वे ऐसे विवादित बयान देते रहते हैं।

यह विरोध प्रदर्शन राज्यसभा में हुए एक ताजा घटनाक्रम के बाद हुआ, जब बलिया के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने सदन में लोकतांत्रिक तरीके से अपना पक्ष रखा था। इस पर खड़गे ने उन्हें आपत्तिजनक शब्दों में जवाब दिया था। यह बयान खड़गे ने शेखर के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के बारे में दिया था। चंद्रशेखर भारतीय राजनीति के एक सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ सांसद थे, जो अपनी साफ-सुथरी राजनीति के लिए जाने जाते थे।

भा.ज.पा. के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खड़गे और चंद्रशेखर जी में जमीन-आसमान का अंतर है। चंद्रशेखर एक ऐसे नेता थे जो दबाव के बिना अपनी नीतियों और विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करते थे और बिना किसी भय के साफ-सुथरी राजनीति करते थे।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी मल्लिका अर्जुन खड़गे के इस बयान की कड़ी निंदा की। पुतला दहन कार्यक्रम में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से सरजू यादव, प्रधान प्रतिनिधि विमलेश राय, उपेंद्र नेता, प्रजेश पगड़ी वाला, मुन्ना टाईगर, नीतेश सिंह, समीर अंसारी, गौतम गुप्ता, रामनिवास ठाकुर, रोहित और अन्य लोग शामिल थे।

इस घटना ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है और कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।

Related Articles