Ghazipur news: भांवरकोल सुखडेहरी प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का ढेर,सफाई का दवा फेल

Published on -

गाजीपुर।   भांवरकोल क्षेत्र के सुखडेहरी  परिषदीय विद्यालय में स्कूलों में झाड़-झंखाड के अलावा गंदगी फैली हुई दिखाई दी। स्कूलों के शौचालय गंदे हैं, जबकि कई जगहों पर कूड़ा फैला है। क्षेत्र के सुखडेहरी  प्राथमिक विद्यालय में बड़ी-बड़ी झाड़ियां फैली हैं।

जबकि प्रशासन द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय का सुंदरीकरण किया जा रहा है, लेकिन परिसर में उगी हुई घास  से छात्र-छात्राओं को मच्छरों से सामना करना पड़ता है, जिससे मलेरिया, एवं डेंगू का खतरा उत्पन्न हो  सकता है यदि साफ नहीं कराया गया तो सांप बिच्छू का डेरा बन जाएगा । जहां रोसोइया खाना बना रही थी उसके चारों तरफ घासों का अंबार लगा हुआ है प्रधानाध्यापक चिरंजीव गुप्ता  ने  फोटो खिंचने  से मना किया तो इसी सूचना तत्काल खण्ड विकास अधिकारी  भांवरकोल महेन्द्र प्रसाद यादव को दी गई।

इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी  भांवरकोल निलेन्द चौधरी ने पूछने पर बताया आपने सूचना दे दिया है जांच करेगे

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment