उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगस्वास्थ्य

Ghazipur news: भांवरकोल क्षेत्र के समाजसेवी प्रद्युमन सिंह राजन ने ट्रामा सेंटर को लेकर सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट राहुल पटेल

img 20250111 wa08082825933362281705589



गाजीपुर के गोरा बाजार में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को चालू करने को लेकर छात्र नेता प्रदुमन यादव ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गाजीपुर सुनील कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर को चालू करने का अनुरोध किया। ज्ञापन में छात्र नेता ने बताया कि जनपद में कोई आकस्मिक दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को इलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा ट्रामा सेंटर के ना चालू होने से मरीज प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज को विवश हो रहे हैं। ज्ञापन में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि डॉक्टर की तैनाती कागजों पर कर दी गई है लेकिन ट्रॉमा सेंटर के चालू न होने से सरकारी धन का दुरुपयोग भी हो रहा है। प्रदुमन ने इस प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि जिला अधिकारी सहित अन्य लोगों को भी भेज कर जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर को चालू करने की मांग की है। छात्र नेता की इस पहल को क्षेत्रीय लोगों ने काफी सराहा है।

img 20250111 wa08141601551517672343110
img 20250111 wa08128091790302047760242

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *