Ghazipur news: भांवरकोल कोटवां नारायणपुर दोहरे हत्याकांड में शामिल एक अपराधी ने किया मानियां के एक युवक को कुल्हाड़ी से घायल
गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनियां मिर्जाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब कोटवा नारायणपुर दोहरे हत्याकांड में शामिल एक अपराधी ने मनियां के युवक को कुल्हाड़ी से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मनिया गांव के आशीष राय पुत्र उदय नारायण राय(27) की मनिया पेट्रोल पंप के सामने एक गुमटी में बिस्किट नमकीन वगैरा की दुकान है। दुकान चलाकर अपनी जीविका चलता है। विगत रात्रि (1/2 जनवरी) 11:30 के करीब कोटवा नारायणपुर दोहरी हत्याकांड में शामिल बदमाश घटना को अंजाम देकर रोड पड़कर कुल्हाड़ी के साथ जा रहा था। मनियां निवासी आशीष राय ने टोका टाकी की जिस पर बदमाश आप को बैठा और आशीष के ऊपर ताबड़तोड़ 4 कुल्हाड़ी से वार किया। जिसमें आशीष के आंख के पास और पीठ पर गंभीर चोट आई है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बेहतर उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया। अभी आशीष राय उर्फ लांगा वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती है और हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना थाना भांवरकोल पुलिस को दी। कुल्हाड़ी कांड में घायल आशीष राय के पिता ने थाने में बदमाश के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। थाना पदाधिकारी भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और वांछित की तलाश की जा रही है जल्द ही वह पुलिस गिरफ्त में होगा।