उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कस्टडी से भागा बदमाश, हड़कंप


*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास स्थित एक ढाबे से गाड़ी में बैठने के दौरान दिल्ली पुलिस के हिरासत से एक आरोपी फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट आईएफएसओ( इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) मधेपुरा निवासी बदमाश विपिन कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के एसीजीएम कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड पर सीजीएम पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली लेकर जा रहे थे। हैदरिया के पास एक ढाबे पर दिल्ली पुलिस के जवान और बदमाश खाने के लिए रुके। भोजन के बाद गाड़ी में बैठते समय बदमाश ने दिल्ली पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। ज्ञात हो कि बदमाश विपिन कुमार पुत्र विनय कुमार (26)निवासी जीबचपुर, भर्राही बाजार जिला मधेपुरा बिहार के ऊपर दिल्ली पुलिस ने 204/308(2)/319/318(4)/336(3)/340(2)/338/61(2) बीएनएस तथा आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें उसे तलाश थी।बदमाश के फरार होते ही दिल्ली पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आसपास अफरा तफरी मच गई दिल्ली पुलिस के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने तत्काल थाना भांवरकोल पुलिस को सूचना दी। मौके पर मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह दलबल के साथ पहुंचे और बदमाश की खोजबीन में लग गए। खबर लिखे जाने तक बदमाश का कोई पता नहीं चल पाता है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार से उनके मोबाइल नंबर 96719***** पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।इस संबंध में मच्छटी चौकी पदाधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के कस्टडी से बदमाश फरार हो गया है यह बात सही है रात्रि में ही दिल्ली पुलिस के साथ खोजबीन की गई लेकिन वह नहीं मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *