
*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के सुखपुर गांव में सचिन क्यों अनुपस्थित और अनियमितता के कारण विगत कई महीनो से बंद सहकारी समिति का ताला रविवार को नायब तहसीलदार भगवान पांडेय और सहकारी विभाग अधिकारियों के उपस्थिति में खोला गया। सहकारी समिति के ताला खुलने से किसानों लाभ होगा। अपर जिला अधिकारी गाजीपुर नवीन सिंह ने बताया कि सचिन के अनुपस्थित रहने के कारण विगत दो-तीन महीना से सहकारी समिति का ताला नहीं खुल रहा था जिलाधिकारी के निर्देश पर आज ताला खोल दिया गया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार भगवान पांडेय अपर अधिकारी सहकारी समिति मुहम्मदाबाद राधेश्याम सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।