Ghazipur news : DM-SP ने बच्चों को चाकलेट देकर खुशियां बाटी

Published on -



गाजीपुर। ईद की नमाज को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा ने पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार को देखते हुए शांति, सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान विशेश्वरगं ईदगाह से रौजा होते हुए एमएएच इण्टर कालेज, बरबरहना, तुलसी का पुल, खुदाईपुरा, नखास, चीतनाथ, स्टेमरघाट से टाउन हाल प्रकाश टाकिज, लालदरवाजा, कोतवाली, मिश्रबाजार तक रहा। जिलाधिकारी ने विशेश्वरगंज कैम्प में ईदगाह में ईद की नमाज के अवसर पर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ईदगाह पर आये बच्चो को चाकलेट देकर बच्चो में खुशियां बांटी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शहर, उपजिलाधिकारी सदर, के साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment