Ghazipur news: भांवरकोल कबीरपुर काली माता मंदिर में अखंड हरीकीर्तन का आयोजन कल


*गाजीपुर*। भांवरकोल क्षेत्र के कबीरपुर खुर्द गांव में काली माता मंदिर में अखंड हरीकीर्तन 20 फरवरी को पूरे विधि विधान व धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक डॉ.विकास कुमार शर्मा ने बताया कि विगत 19 वर्षों से लगातार काली माता मंदिर में भव्य हरिकीर्तन तथा अखंड रामचरितमानस का पाठ आयोजित होते आया है इस वर्ष भी उसी परंपरा को प्रारंभ रखा गया है। काली माता मंदिर में आयोजित होने वाले कीर्तन में क्षेत्र भर के श्रद्धालु शामिल होते हैं। 21 फरवरी को भंडारा का आयोजन किया जाएगा जिसमें महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। डॉ विकास शर्मा ने बताया कि मां काली के उनके परिवार जनों के ऊपर कृपा और आशीर्वाद बनी रहती है जिससे परिवार में सुख शांति विद्यमान है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कीर्तन पाठ तथा भंडारा में शामिल होने की अपील की है।
