सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगना एडीओ पंचायत को पड़ा भारी, दी फोन कर धमकी
गाजीपुर। सदर विकास खंड अंतर्गत विद्यापारा गांव के सफाई कर्मचारी ने एडीओ पंचायत को काल कर गाली देने के साथ ही धमकी दी है। इस पर सख्त तेवरों से मानें जाने वाले एडीओ पंचायत शिव प्रकाश त्रिपाठी ने सफाई कर्मचारी अजीत यादव के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि शहर के रजदेपुर स्थित वैद्यनाथ इंटर कालेज में एक मंत्री जी का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इससे यहां साफ- सफाई के लिए दस सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें सफाई कर्मचारी अजीत यादव बीते बीस मार्च को बिना कारण अनुपस्थिति पाये गए। इस पर कार्रवाई करते हुए मार्च माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया और संबंधित सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया। बावजूद इसके सफाई कर्मचारी अजीत यादव ने ना तो कोई स्पष्टीकरण दिया और ना ही उपस्थित होकर कुछ बताया। रविवार को सफाई कर्मचारी ने एडीओ पंचायत को काल कर पूछा कि वेतन क्यों रोका गया है। इस पर उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही और बिना बताए अनुपस्थिति रहने पर कार्रवाई की गई है। इतना सुनने के बाद सफाई कर्मचारी आग बबूला हो गया और फोन पर ही एडीओ पंचायत को गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। एडीओ पंचायत ने पुलिस को काल रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराया है। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(3) , 352 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
वर्जन –
कल गाली गलौज करने की सूचना मिली थी, एडीओ पंचायत द्वारा एफआईआर दर्ज करा दिया गया है। उनका पत्र आफिस में मिल गया है संबंधित सफाई कर्मचारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है – अंशुल मौर्य, DPRO गाजीपुर
Ghazipur news: एडीओ पंचायत को सफाईकर्मी ने दी जान से मारने की धमकी एफआईआर दर्ज
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in