उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: गहमर अजब-गजब: पति को मरा हुआ बताकर कलयुगी पत्नी 4 साल से ले रही थी विधवा पेंशन, पता चलने पर पति पहुंचा थाने, मुकदमा दर्ज होने पर पत्नी गई जेल


       
गहमर। पति को मरा हुआ बताकर कलयुगी पत्नी 4 साल से ले रही थी विधवा पेंशन, पता चलने पर पति पहुंचा थाने, मुकदमा दर्ज होने पर पत्नी गई जेल

गहमर। थानाक्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही जीवित पति को मृत साबित करके विधवा पेंशन लेने का अपराध किया है। इस मामले का जब उसके ‘मृतक’ पति को पता चला तो उसके तो होश ही उड़ गए। इसके बाद उसने थाने में अपनी ही पत्नी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाक्षेत्र के मनिया गांव निवासिनी तारा देवी की शादी काफी पहले रामअवतार से हुई थी। इस बीच उसने बीते 2021 में अपने पति को मृत बताया और उसकी मौत का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाया और उसे जमाकर कराकर 2021 से ही विधवा पेंशन का लाभ लेना शुरू कर दिया। इस बात की भनक तक किसी को नहीं लगी। अब जाकर जब पति को इस बात का पता चला कि उसकी ही पत्नी ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया है तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने पत्नी से पूछा तो वो पति से ही उलझ गई और झगड़ा करने लगी। जिसके बाद वो सीधे थाने पहुंचा और उसने थाने में पूरा मामला बताते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं इस घटना का जिसे भी पता चला, वो उक्त कलयुगी पत्नी को भला बुरा कह रहा था। टीम में एसआई कौशलेश मिश्रा व कांस्टेबल शालिनी पटेल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *