गाजीपुर के गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक मां और उसकी बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतकों की पहचान नोनहरा थाना क्षेत्र के चकफरीद गांव की रहने वाली 35 वर्षीय रीता गुप्ता और उनकी 15 वर्षीय बेटी रिया गुप्ता के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही गाजीपुर सिटी स्टेशन की जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया।
गाजीपुर सिटी स्टेशन जीआरपी के एसओ राजकुमार ने घटना की पुष्टि की। पुलिस आत्महत्या की आशंका भी जता रही है, हालांकि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
Ghazipur news: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में कोहराम
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in