उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद एंटी करप्शन की कार्रवाई के विरोध में लेखपालों ने दिया धरना

img 20250104 wa05871170351727388200354



*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले  तहसील में एंटी करप्शन की कार्रवाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ के अध्यक्ष और अरुणेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन एसडीएम मनोज कुमार पाठक को दिया गया। ज्ञापन सौंप कर एंटी करप्शन पर जबरिया ट्रैप करने का आरोप लगाया। पत्रक में आरोप लगाया कि दलाल और साजिशकर्ता के द्वारा पैसा/रिश्वत देकर जबरन लेखपालों को फंसाया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों की छवि धूमिल हो रही है एवं आम जनता में सरकारी सिस्टम के प्रति अविश्वास एवं नकारात्मक छवि उभर रही है।

लेखपालों द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं हेतु अतिक्रमण हटाने से प्रभावशाली व्यक्तियों का व्यवहार लेखपालों के प्रति दुश्मनी की तरह होती जा रही है जिससे लेखपालों को खड्यंत्र करके फंसाया जा रहा है। तथा उनको क्षेत्रीय राजनीति में भी घसीटने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपाने वालों में मुख्य रूप से लेखपाल संघ मो
मुहम्मदाबाद के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार, लेखपाल सुनील यादव, नीरज, अखिलेश कुमार, प्रवीण, सुरेंद्र यादव , दीपक यादव लेखपाल , महेंद्र कुमार सिंह, रविकांत कुशवाहा

Related Articles