Ghazipur news: गाजीपुर के हर ग्राम पंचायत को मिलेगा हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा

Published on -
परियोजना निदेशक राजेश यादव



गाजीपुर। ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन, प्रशिक्षण, प्रस्तुतीकरण एवं गुरु-शिष्य परंपरा के निर्वहन हेतु संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा लोक कलाकार वाद्य यंत्र योजना संचालित की गई है जिसके अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के एक ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र का एक-एक सेट जिसमें (हारमोनियम, ढोलक, झींका, मंजीरा तथा घुंघरू) का वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज विकास भवन स्थित डी आर डी ए कार्यालय  में परियोजना निदेशक राजेश यादव द्वारा 16 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को वाद्य यंत्र का सेट वितरित किया गया। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा प्रथम चरण में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायत को वाद्य यंत्र का एक-एक सेट वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक की एक-एक ग्राम पंचायत को चयनित करते हुए वाद्य यंत्र उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर सूचना अधिकारी राकेश कुमार, सम्बन्धित ग्राम प्रधानगण सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment