उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: पुलिस लाइन के तीसरी मंजिल से गिरा सिपाही हुई दर्दनाक मौत



गाजीपुर। पुलिस लाइन की तीन मंजिला इमारत से गिरने से एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मिर्जापुर जनपद के रहने वाले विजय दुबे के रूप में हुई है। जो वर्तमान में करंडा थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
घटना सोमवार रात की है। जब क्यूआरटी ( क्विक रेसपांस टीम) ड्यूटी के दौरान विजय दुबे पुलिस लाइन में मौजूद थे। इमारत से गिरने के बाद उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल मे ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारण स्पष्ट हो पाएंगे। इस दुखद घटना से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या परिस्थितियां थी, जिनके चलते यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

img 20250204 wa05865575505050463870031

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *