Ghazipur news: भांवरकोल तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, पति घायल

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा फुटबॉल फील्ड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर स्थित पर बुधवार को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना क्षेत्र के लोचाइन निवासी रंजना कुमारी (21) अपने पति धर्मेंद्र कुमार के साथ स्कूटी से मुहम्मदाबाद आधार संशोधन कराने जा रही थीं। जैसे ही पखनपुरा पुलिया के पास पहुंचे भरौली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।ट्रक को पकड़ने के लिए मच्छटी चौकी के पुलिसकर्मी ट्रक का पीछा करते हुए टोल प्लाजा तक गए लेकिन ट्रक निकल गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां रंजना की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया। वहां से हालत में सुधार न होने पर वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही रंजना ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने बताया कि बिगत दिसंबर माह में ही उसकी शादी हुई थी ।
इस संबंध में भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।















