उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद टैकर के टक्कर से युवक घायल


*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली के टप्पा बलुआ के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार को शाम 5 के करीब पैदल जा रहे युवक को पीछे से जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद युवक घायल होकर रोड के किनारे गिर गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर थाने आई। घायल अंकित कुमार राम पुत्र फागु लाल राम (22) निवासी सियाड़ी थाना भांवरकोल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भिजवाए और परिजनों को सूचना दिया ।जहां पर बेहतर इलाज हेत
मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वही टैंकर चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।