


*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा मतहगड़हा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे खलासी बुरी तरह से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना शनिवार की शाम 5 बजे के करीब उस समय घटी जब लखनऊ से फॉर्चून का सामान लादकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते गया बिहार जाने वाला ट्रक संख्या HR 28Z1885 ने मकामी क्षेत्र के पखनपुरा के पास आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें खलासी अस्तु कुमार पुत्र कृष्ण कुमार (30) बुरी तरह से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने ट्रक की केविन से निकलकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजवाया। सूत्रों की माने तो दोनों ही ट्रक एक ही मालिक के बताए जा रहे हैं और यह घटना ओवरटेक के चक्कर में हुई है। ट्रक ड्राइवर घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। ट्रक का अगला हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक टकराने से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर यातायात अवरोध हो गया है और वाहनों का रुक-रुक कर जाम लग रहा है। इस संबंध में चौकी प्रभारी मच्छटी ओमवीर सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त ट्रक को किनारे करके पुलिसकर्मी वहां तैनात कर दिया गया है जिससे यातायात बाधित न हो।