गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सुरतापुर चांदनी स्कूल के पास विगत दो दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल बेलसड़ी थाना भांवरकोल निवासी उमेश सिंह कुशवाहा (45) पुत्र रामाधार सिंह कुशवाहा की इलाज के दौरान मऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उमेश यूसुफपुर से बाजार करके अपने गांव बेलसड़ी थाना भांवरकोल जा रहे थे कि सुरतापुर चांदनी स्कूल के पास पीछे से जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससे बुरी तरह से वह घायल हो गए, परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें मऊ ले गए जहां पर इलाजरत थे। सोमवार को तड़के उनके अस्पताल में मौत हो गई।शव को लेकर परिजन थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद पहुंचे और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। उप निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि मृतक के भाई ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद सड़क हादसे में घायल अधेड़ ने तोड़ा दम, मुकदमा दर्ज
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in