उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: सैदपुर में तिलक समारोह से 10 साल का बच्चा लापताः एक दिन बाद चाचा ने की आत्महत्या, एक माह से पुलिस को नहीं मिला सुराग


गाजीपुर। सैदपुर में लगभग एक माह पूर्व हुई एक दर्दनाक घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। 5 फरवरी को एक तिलक समारोह में आया 10 वर्षीय ऋषभ उर्फ लकी अचानक लापता हो गया। वह जमानिया तहसील के दरौली से अपनी दादी और चाचा ज्योति सिंह के साथ आया था।

ट्रेन से कटकर आत्महत्याघटना के अगले दिन बच्चे के चाचा ज्योति सिंह ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने एक महीने से जांच जारी रखी है। सर्विलांस सहित तीन अन्य टीमें लगी हैं। पुलिस ने सैदपुर नगर के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्ड खंगाला है। एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई है। बावजूद इसके पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।

मौत की पीड़ा

स्थानीय लोगों में एक नई कहानी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि चाचा बिना किसी को बताए बच्चे को गंगा स्नान ले गया था। वहां बच्चा डूब गया। डर के मारे चाचा ने यह बात छिपा ली। भतीजे की मौत की पीड़ा में उसने आत्महत्या कर ली।

परिजन बेहद चिंतित

सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज का कहना है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं। उन्होंने लोगों में चल रही अफवाहों को निराधार बताया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो वह गुप्त रूप से पुलिस को बता सकता है। इस घटना के बाद क्षेत्र के छोटे बच्चों के परिजन बेहद चिंतित हैं। वे अपने बच्चों

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *