Ghazipur news: भांवरकोल पातालगंगा सब्जी मंडी हादसे का फरार डीसीएम चालक गिरफ्तार, वाहन भी बरामद


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र में घटित पातालगंगा सब्जी मंडी के दर्दनाक हादसे के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सब्जी मंडी आढ़ती की मौत के बाद फरार डीसीएम चालक को भांवरकोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वही चालक बताया जा रहा है, जो घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकला था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद कर लिया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष भांवरकोल संतोष कुमार राय ने अपनी टीम के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 11/2026 धारा 105 बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने अभियुक्त आशु सिंह पुत्र स्व. राम अवध सिंह, निवासी मौजा सांवरा, ग्राम पंचायत पांडेपुर, थाना फेफना, जनपद बलिया (उम्र लगभग 31 वर्ष) को ग्राम रसूलपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा 712 मिनी ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या WB73N0634) भी बरामद कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है, जिसे थाना परिसर में खड़ा किया गया।
सब्जी मंडी हादसे से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि भांवरकोल थाना क्षेत्र के पातालगंगा सब्जी मंडी में एक दर्दनाक हादसे में बढ़नपुरा निवासी 42 वर्षीय धनंजय चौरसिया की मौत हो गई थी। धनंजय अपने भाई कृष्णा चौरसिया के साथ आढ़त का कार्य करते थे। बताया गया कि वह एक बकाया व्यापारी की मिर्च लदी डीसीएम को हाईवे पर रोककर भुगतान की मांग कर रहे थे। इसी दौरान वह चलती डीसीएम के आगे लेट गए और आरोप है कि चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे वह डीसीएम की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था।
गंभीर रूप से घायल धनंजय को मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक चक्का जाम किया था, जिसे थानाध्यक्ष संतोष राय ने समझा-बुझाकर समाप्त कराया था।
अपराधिक इतिहास भी आया सामने, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है। उसके विरुद्ध पूर्व में मुकदमा संख्या 11/25 धारा 305 बीएनएस थाना भांवरकोल में दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को पुरुष बंदी गृह भेजते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के साथ हेड कांस्टेबल सुभाष यादव एवं कांस्टेबल गौरव राय शामिल रहे। सब्जी मंडी हादसे के आरोपी की गिरफ्तारी और वाहन बरामदगी से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है और लोगों में यह भरोसा जगा है कि कानून से कोई भी ऊपर नहीं है।















