उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद जल निगम की टंकी के निर्माण में आ रही बाधा हटी

img 20250224 wa05801629582928155499031


*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के भाला ग्राम सभा में निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक तथा चाहरीदीवारी के निर्माण में बगल के काश्तकारों द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधा को राजस्व ने पैमाइश के द्वारा समाप्त कर दिया। टंकी के निर्माण के कार्य में आ रही बाधा के संबंध में निर्माण इकाई के एरिया मैनेजर एकाग्र सिंह ने एसडीएम मुहम्मदाबाद डॉ हर्षिता तिवारी एवं तहसीलदार राम जी को ज्ञापन शौप कर मामले को अवगत कराया था।उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची राजस्व टीम ने पूरे आरजी की पैमाइश की और टंकी के निर्माण को शुरू कराया। निर्माणाधीन टंकी के बगल के काश्तकार महेंद्र मिश्रा तथा लल्लन सिंह के आपसी विवाद के वजह से टंकी के निर्माण में बाधा रही थी। क्षेत्रीय लेखपाल मनीष कुमार ने बताया कि मौजा भाला में स्थित आराजी नंबर 212 रकवा 0.123 हेक्टर सरकारी अभिलेख में खलिहान भूमि के नाम से दर्ज है।इसी आरजी में टंकी का निर्माण हो रहा है। राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक लालजी सिंह चौहान, क्षेत्रीय लेखपाल मनीष, लेखपाल रविकांत सिंह कुशवाहा तथा निर्माण इकाई के एरिया मैनेजर एकाग्र सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *