Ghazipur news: मुहम्मदाबाद शराब की दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं का हल्लाबोल, घंटों रोड जाम

Published on -



गाजीपुर । मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम बालापुर चट्टी पर शराब की दुकान के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। महिलाएं सड़क पर उतर आईं और दुकान बंद कराने की मांग करते हुए रोड जाम कर दिया। इस दौरान घंटों तक आवागमन बाधित रहा, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी चोभ सिंह, आबकारी विभाग के अधिकारी ऐश्वर्य, तथा कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने महिलाओं व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं अपनी मांगों पर अड़ी रहीं।



महिलाओं का कहना था कि इस शराब की दुकान के कारण गांव में नशाखोरी बढ़ रही है, जिससे युवाओं और परिवारों पर बुरा असर पड़ रहा है। महिलाओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक यह दुकान बंद नहीं होगी, वे संघर्ष जारी रखेंगी।

बड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया और उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया और यातायात सुचारू रूप से बहाल हुआ।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment