*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के लौवाडीह के सिवान में आकाशी बिजली की चपेट में आने से 15 भेंड़ो की मौत हो गई वहीं सात भेंड़े बुरी तरह से झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार कुंडेसर
निवासी शिवगोविंद पाल पुत्र बाबुआ पाल बृहस्पतिवार को दोपहर बाद जारी बारिश के दौरान लौवाडीह के सिवान में भेड़ चरा रहे थे उसी दौरान तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में उनकी भीड़ आ गई और मौके पर ही 15 भेड़ो की मौत हो गयी तथा सात भेड़े बुरी तरह से झुलस गई। पशुपालक शिव गोविंद पाल ने बताया कि एक भेड़ की कीमत तकरीबन 10 से 15 हजार के बीच होती है। इस आपदा से लगभग उन्हें दो लाख के आसपास का नुकसान हुआ है। अचानक गिरी आकाशीय बिजली से भेड़ पालक शिव गोविंद पाल को काफी क्षति हुई है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी के निर्देश पर हल्का क्षेत्र कुडेसर लेखपाल आकांक्षा यादव ने मौके पर जाकर घटना के बाबत विशरित जानकारी पशुपालक से शिव गोविंद पाल से लिया
Ghazipur news: भांवरकोल आकाशीय से बिजली गिरने से 15 भेंड़ो की मौत,सात झुलसी*
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in