उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल पखनपुरा स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर डीएम और एसपी ने किया रूट डायवर्जेंन का किया निरीक्षण



*गाजीपुर*। गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी डॉ ईरज राजा ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत अत्यधिक भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा/सुविधा हेतु जाने वाले वाहनों का कुशल संचालन हेतु थाना भांवरकोल क्षेत्र के पखनपुरा तथा कुण्डेसर में बक्सर बिहार की तऱफ से आने वाले वाहनों का रुट डायवर्जन किया  सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण तरीके से कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डा. हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चंद्र तिवारी, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर, थानाध्यक्ष भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंहएवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

img 20250129 wa04804344324436995030338
img 20250129 wa05531950278274534910524

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *