उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल कनुवान गांव में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम ने किया दौरा



*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुआन गांव में 19 फरवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार की शाम को उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों से निडर होकर मतदान की अपील की। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति प्रलोभन या डरा धमकाकर वोट डलवाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कनुआन गांव में निर्वाचित प्रधान की मृत्यु हो जाने से सीट खाली हो गई थी। जिस पर उपचुनाव हो रहा है। मतदान 18 फरवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। शांति व्यवस्था के लिए पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया गया।मतदान के लिए गांव में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं,जिसमें पांच पोलिंग बूथ हैं। उप जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और संबंधित को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। फ्लैग मार्च में नायब तहसीलदार श्री भगवान पांडेय, थाना पदाधिकारी भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी दलबल के साथ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *