Ghazipur news: मुहम्मदाबाद में संविदा लाइनमैन विभागीय लापरवाही के बने शिकार बाल-बाल बची जान

Published on -


गाजीपुर/मुहम्मदाबाद पावर हाउस के हरिहरपुर फीटर के अंतर्गत संविदा लाइनमैन दयाशंकर यादव पुत्र बहादुर यादव ग्राम सेमरा जनपद गाजीपुर कार्यरत हैं। 23 मार्च को शाम के 04:00 सेमरा अपने गांव में बिजली फाल्ट को दूर करते समय विभागीय लापरवाही के चलते करंट के चपेट में आ गए।
परिजनों ने इलाज के लिए महर्षि विश्वामित्र ट्रामा सेंटर गाजीपुर लेकर गए। दयाशंकर यादव संविदा लाइनमैन के दाहिने पैर में फैक्चर है। उनके चेहरे पर करेंट की वजह से चेहरा कंधा झुलस गया है। डाक्टरों ने अभी उन्हें खतरे से बाहर बताया है। आखिर विभागीय लापरवाही कब तक चलेगी बीते दिनों करीमुद्दीनपुर पावर हाउस पर मुन्ना राय विभागीय लापरवाही के चलते उनकी जान चली गई। आखिर इसके दोषी कौन है क्या भविष्य में ऐसी दुर्घटना नहीं होगी। बिजली विभाग कब सतर्क होगा बड़ा सवाल है।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment