Ghazipur news: कुंभ मेले में बिछड़े व्यक्ति को सैदपुर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

Published on -


गाजीपुर: थाना सैदपुर पुलिस ने कुंभ मेले में बिछड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिजनों से मिलवाकर इंसानियत की मिसाल पेश की। यह घटना 16 मार्च 2025 की है, जब थाना सैदपुर क्षेत्र में एक मानसिक रूप से व्यथित व्यक्ति भटकते हुए मिला। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विद्याराम शर्मा (पुत्र सिद्दार शर्मा) निवासी बेलखारी, थाना गोहद, जनपद भिंड, मध्य प्रदेश बताया।

परिजनों से संपर्क और भावुक मिलन

सैदपुर पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद उनके स्थानीय थाने से संपर्क कर उनके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद, 17 मार्च 2025 को उनके दामाद सौरभ शर्मा (पुत्र रामबदन शर्मा) निवासी आनंद नगर, थाना बोधापुर, जनपद ग्वालियर, मध्य प्रदेश, अपनी पत्नी यशोदा शर्मा के साथ गाजीपुर पहुंचे। जैसे ही विद्याराम शर्मा और उनकी पत्नी की मुलाकात हुई, दोनों भावुक हो गए और खुशी के आंसू छलक पड़े।

कैसे बिछड़े थे विद्याराम शर्मा?

विद्याराम शर्मा ने बताया कि वह 14 फरवरी को अपने परिवार के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज आए थे। स्नान के बाद वे अपनी पत्नी से बिछड़ गए और रास्ता भटक गए। कई दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भटकते हुए वे कुछ दिन पहले सैदपुर आ पहुंचे। आखिरकार, एक युवक ने उन्हें थाने पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उनके घरवालों से संपर्क किया।

परिजनों की व्यथा और पुलिस का आभार

विद्याराम शर्मा की पत्नी यशोदा शर्मा ने बताया कि पति के बिछड़ने के बाद उन्होंने उन्हें कई जगहों पर तलाश किया, यहां तक कि चित्रकूट, इटावा और अन्य संभावित स्थानों पर भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने कहा, “हमारी होली मनहूस हो गई थी, लेकिन जब हमें गाजीपुर पुलिस से सूचना मिली और वीडियो कॉल पर बात हुई, तो ऐसा लगा जैसे हमें नया जीवन मिल गया हो।”

परिजनों ने गाजीपुर पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और संवेदनशीलता के कारण ही विद्याराम शर्मा को सुरक्षित घर लौटने का मौका मिला।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment